For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Civil Mock Drill : सायरन सुन शहर चौंकना; हिसार निगम में युद्ध स्तर की मॉक ड्रिल में अधिकारियों ने संभाले मोर्चे, दिखी तैयारियों की असली तस्वीर

05:50 PM May 07, 2025 IST
civil mock drill   सायरन सुन शहर चौंकना  हिसार निगम में युद्ध स्तर की मॉक ड्रिल में अधिकारियों ने संभाले मोर्चे  दिखी तैयारियों की असली तस्वीर
Advertisement

हिसार, 7 मई

Advertisement

Civil Mock Drill : इमरजेंसी सायरन के साथ सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। नगर निगम की बिल्डिंग में मॉक ड्रिल के दौरान सायरन, एयर रेड अलार्म सिस्टम, हॉटलाइन कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और कम्युनिकेशन लिंक को सक्रिय किया गया।

Advertisement

फायर ब्रिगेड, होम गार्ड्स, आपदा राहत व स्वास्थ्य कर्मियों और बचाव दलों की तैयारियों की समीक्षा की गई। डीसी अनीश यादव ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आम जनता में जागरूकता, सतर्कता और आपदा से निपटने की क्षमता विकसित करना है।

हिसारवासियों से अपील की जा रही है कि देर शाम 7:50 से 8:00 तक 10 मिनट के लिए ट्यूब लाइट, बल्ब जैसे रोशनी वाले उपकरण बंद कर ब्लैक आउट में सहयोग करें।

Advertisement
Tags :
Advertisement