सेक्टर 52 में भी सिविल डिस्पेंसरी
चंडीगढ़/पंचकूला, 7 सितंबर (नस)
सिविल डिस्पेंसरी के इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने वाले लोगों के चेहरे आज खिल उठे। सेक्टर 52 स्थित पुनर्वास कालोनी में नगर निगम के मेयर रविकांत शर्मा ने सिविल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। करीब 1.23 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई यह डिस्पेंसरी इलाके के 35 हजार लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी। डिस्पेंसरी के उद्घाटन के समय नगर निगम की आयुक्त आनंदिता मित्रा भी मेयर के साथ उपस्थित थीं। रविकांत शर्मा ने कहा कि सिविल डिस्पेंसरी गांव कजहेड़ी, ईडब्ल्यूएस/ रीहैबिलीटेशन कॉलोनी, इलेक्ट्रीसिटी कॉलोनी, सेक्टर 52 के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वाजिब दर पर डॉक्टरी इलाज मुहैया करवाएगी। दो डॉक्टर रूम, स्टोर के साथ एएनएम रूम, इंजेक्शन रूम, लेबोरेट्री, स्टोर और चौकीदार, रिसेप्शन, फार्मेसी स्टोर के साथ रजिस्ट्रेशन रूम हैं और इसके साथ ही पुरुषों और महिलाओं के लिए टॉयलेट ब्लॉकों की सुविधा है। उन्होंने कहा कि यह डिस्पेंसरी नगर निगम के साथ काम करने वाले स्टाफ ख़ास तौर पर घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र करने वालों की नियमित जांच भी करेगी और इसके साथ ही डॉक्टरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाएगी।