मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

निकाय मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक, निर्माण पूरा करने को कहा

10:05 AM Oct 27, 2023 IST
हिसार में बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता।-हप्र
Advertisement

हिसार, 26 अक्तूबर (हप्र)
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें शहर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने एवं सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने नगर निगम, मार्केटिंग कमेटी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शहर की व अनाज मंडी तथा सब्जी मंडी की सड़कों, सीवरेज एवं ड्रेनेज व्यवस्था के सुधारीकरण को लेकर कारगर कदम उठाने की हिदायत दी। शहरी क्षेत्र में आने वाली सभी ड्रेनेज लाइन को सीमेंटिड कवर लगाकर उनके आस-पास पौधों की कटाई-छटाई व सफाई व्यवस्था की जाए।
उन्होंने नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों पर थ्रमोप्लास्टिक पेंट की सहायता से सफेद पट्टी, बाउंडरी लाइन एवं पार्किंग एरिया मार्किंग संबंधी कार्यों को 15 दिसंबर तक पूर्ण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही होगी। बैठक में मेयर गौतम सरदाना, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया आदि मौजूद थे।

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement