मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहर का पहला वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लॉन्च

10:27 AM Nov 08, 2023 IST
सेक्टर 49 में शहर के पहले वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट को लॉन्च करने के समारोह में मंगलवार को सांसद किरण खेर, मेयर अनूप गुप्ता। -दैनिक ट्रिब्यून

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 नवंबर (हप्र)
नगर निगम चंडीगढ़ ने एमपीलैड फंड से मंगलवार को सहज सफाई केंद्र, सेक्टर 49 में शहर का पहला वेस्ट प्राेसेसिंग प्लांट लॉन्च किया। सांसद किरण खेर ने मंगलवार को शहर के मेयर अनूप गुप्ता, एरिया काउंसलर राजिंदर शर्मा की उपस्थिति में सेक्टर 49 में वेस्ट प्रासेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया। खेर ने कहा कि बल्क वेस्ट जेनरेटर की प्रॉसेसिंग को निकटतम स्थानों पर डीसेंट्रलाइज करना नगर निगम की अच्छी पहल है। अनूप गुप्ता कहा कि इंस्टेंट मिक्सड वेस्ट डिस्पोजल मशीन 45.64 लाख रुपये की लागत से लगाई गई है। यह सेक्टर-49 की सोसायटियों के बल्क वेस्ट जेनरेटर्स के सॉलिड वेस्ट प्रासेसिंग को डीसेंट्रलाइज करेगा। डिस्पोजल मशीन 4 सोसायटी-केंद्रीय विहार सोसायटी सेक्टर 48, पुष्पक सोसायटी सेक्टर 49-बी, प्रोग्रेसिव सोसायटी सेक्टर 50-बी और बीएसएनएल सोसायटी सेक्टर 50-सी के कुल 1822 घरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थापित की गई है।

Advertisement

Advertisement