मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर परिषद प्रधान, उपप्रधान की लड़ाई में शहर के विकास का बंटाधार

08:33 AM Dec 14, 2023 IST

फतेहाबाद, 13 दिसंबर (हप्र)
नगर परिषद में प्रधान व उपप्रधान के बीच चल रहीं ‘चौधर की लड़ाई ‘में शहर के विकास का बंटाधार करके रख दिया। परिषद के खजाने लबालब होने के बावजूद जो थोड़े बहुत विकास कार्यों के नाम पर गलियां बन रही है, उनमें इतने घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे वे कुछ ही दिनों में उखड़नी शुरु हो गई।
मजे की बात है कि इन गलियों के निम्न स्तर के निर्माण पर स्वयं परिषद् प्रधान को अफसरों को पत्र लिखना पड़ रहा है। भट्टू रोड़ पर बनी सीमा संस्कार वाली गली को अब प्रधान के लिखने के बाद पुनः उखाड़कर बनाया जा रहा है।
मगंलवार को हंगामे के बाद प्रधान राजिंदर खिंची ने बैठक से बहिर्गमन कर दिया था, जिस पर आठ महीने बाद बुलाई बैठक को रद्द करना पड़ा। अब प्रधान ने 20 दिसंबर को बैठक बुलाने की सहमति दे दी है।
आज परिषद् कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधान राजिंद्र खिंची के आंसू छलक आए। उन्होंने आरोप लगाया कि योजनाबद्ध तरीके से कुछ लोग कल की बैठक को फ्लॉप करने के लिए आए थे, उनको पहले किए गए 6करोड़ के टेंडर रद्द करने का मलाल था। उन्होंने कहा कि उपप्रधान सविता टुटेजा की महत्वाकांक्षा शहर के विकास में आड़े आ रही है, शुरू से ही उन्हें हटाने की योजना बनाई जा रही है उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उपप्रधान के पति व कुछ पार्षदों पर आरोप लगाया कि उनके पास पैसा आ गया है जो पच नहीं रहा। आज परिषद कार्यालय में प्रधान राजेंद्र खींची के साथ उनकी पत्नी अंजू बंसल भी मौजूद थीं। राजेंद्र खींची ने कहा की कुछ लोग परिषद के करोड़ों रुपए हड़पना चाहते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अगले बुधवार को बैठक में मीडिया के प्रवेश के लिए उन्होंने अफसर को लिख दिया ताकि लोगों को भी पता लगे की शहर की भलाई कौन चाहता है। पूरी प्रेस वार्तालाप में जहां नगर परिषद प्रधान अपनी पार्टी के स्थानीय विधायक का नाम प्रत्यक्ष रूप से लेने से बच रहे थे, वही उनकी पत्नी अंजू बंसल ने इन सब के पीछे विधायक का नाम लिया। उन्होंने कहा कि उन्हीं के इशारे पर उनके पति को प्रताड़ित किया जा रहा है, अगर उनके पति को कुछ हो गया तो वह किसी को नहीं बख्शेंगी।
इस मौके पर मौजूद कुछ पार्षदों ने भी उप प्रधान के पति वह कुछ पार्षदों द्वारा सट्टेबाजी का धंधा करने का आरोप लगाया। प्रधान ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री 7से भी मिलने का समय मांगा है।

Advertisement

समस्या का सामना नहीं कर पा रहे प्रधान : सविता टुटेजा

इस बारे में उपप्रधान सविता टुटेजा ने कहा कि प्रधान कांप्लेक्स के शिकार है, वे समस्या का सामना करने की बजाय बेचारा बनने की कोशिश कर रहे हैं तथा अब पत्नी की आड़ ले रहे हैं।

Advertisement
Advertisement