शहर थाना यमुनानगर प्रभारी नरेंद्र सिंह सम्मानित
यमुनानगर (हप्र)
मोहल्ला सोसायटी, मॉडल टाऊन यमुनानगर की ओर से शहर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह को उनकी कर्त्तव्यपरायणता और नि:स्वार्थ सेवा के लिए एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मोहल्ला सोसायटी, मॉडल टाउन यमुनानगर की ओर से प्रो. युगेश सबलोक, जितेंद्र सिंह, गुरचरणसिंह, चरण कमल, लवलीन धामी, अमनजॉली, अनमोल धमीजा, मोहित चानना, विशाल भास्कर, गगनदीप, मिनीजॉली, श्वेता साहनी युविका धमीजा, मिनी चानना, शिल्पा मेहता, कंवलजीत कौर, अमनदीप कौर, रवनीत भास्कर, कंवल साहनी, मनोज मेहता, तजिंदर सिंह, ललित कालरा, भूपिंदर सिंह, अनूप खत्री, नितिन कपूर और अमन खत्री की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रो. युगेश सबलोक ने कहा कि थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने अपने व्यवहार एवं कार्यशैली से लोगों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।