For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीटू ने मनाया 55वां स्थापना दिवस

08:46 AM May 31, 2024 IST
सीटू ने मनाया 55वां स्थापना दिवस
Advertisement

कैथल, 30 मई (हप्र)
सीटू के 55वें स्थापना दिवस पर सीटू के जिला अध्यक्ष बसाऊ राम चंदाना ने सीटू का झंडा फहराकर तमाम मेहनतकश वर्ग को सीटू के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी। सीटू की विस्तारित मीटिंग भगत सिंह भवन में रखी गई, जिसका संचालन जिला सचिव कॉमरेड नरेश कुमार किया और अध्यक्षता जिला प्रधान बसाऊ राम ने की। उन्होंने बताया कि सीटू का जन्म संघर्षों की बदौलत हुआ है। सीटू के झंडे के नीचे मजदूरों के अधिकारों के अनेकों आंदोलन लड़े और जीते गए हैं। सीटू मजदूरों के अधिकारों के साथ-साथ समाज में चाहे जाति प्रथा, लिंग भेद, अंधविश्वास अन्य कुरीतियों के खिलाफ भी संघर्षरत है। मिड डे मील वर्कर यूनियन के राज्य सचिव और सीटू नेता सत्यवान कलायत ने कहा कि पीछे की सरकार रही हो या वर्तमान, बीजेपी सरकार मजदूरों के अधिकारों के प्रति गंभीर नहीं है। आंगनबाड़ी नेता शकुंतला, वन मजदूरों के नेता विजय शर्मा, ने भी कहा कि हमें मजदूरों के अधिकारों को बचाए रखने व हासिल करने के लिए और कमर कसनी होगी। इस मौके पर राजेश खुराना, सुनीता रानी, मनजीत हाबड़ी, नरेश शर्मा, सुरेश फतेहपुर आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×