Metro Extension In Gurugram : निर्माण में नागरिकों को नहीं होनी चाहिए कोई असुविधा : राव नरबीर
गुरुग्राम, 19 जनवरी (हप्र) : गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सेक्टर-22 व साइबर सिटी के बीच मेट्रो विस्तारीकरण (Metro Extension In Gurugram) की प्रक्रिया में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो व इस पूरी परियोजना में मौजूदा सर्विसेज कम से कम प्रभावित हो।
इन्हीं प्रयासों के तहत हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने विस्तारीकरण के प्रस्तावित रूट का गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) जीएमडीए के अधिकारियों संग दौरा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि मेट्रो परियोजना की डीपीआर बनाने की प्रक्रिया जारी है। जिसमें कैबिनेट मंत्री के दिशा निर्देश के तहत आमजन की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
Metro Extension In Gurugram : प्रस्तावित रूट की किया निरीक्षण
राव नरबीर सिंह ने समूचे प्रस्तावित रूट का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो के कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए।
इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को मेट्रो निर्माण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे, उस संबंध में भी बेहतरीन योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जब भी कोई बड़ा निर्माण इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जाता है, तो वह लंबे समय तक चले और लोगों को लाभ मिले, ऐसी योजना अधिकारियों को बनानी चाहिए।
इन सुविधाओं को रखें निर्बाध : राव
उन्होंने निर्देश दिए कि इस पूरी परियोजना में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि प्रस्तावित रूट में मौजूदा सर्विसेज जैसे ड्रेनेज सिस्टम, बिजली, पीने का पानी, सीवरेज सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को कम से कम डिस्टर्ब किया जाए, और यदि ये सुविधाएं प्रभावित होती है तो इनके निवारण संबंधित कार्य मेट्रो निर्माण कार्य से पहले पूरे किए जाएं। साथ ही निर्माण प्रक्रिया में यह भी ध्यान रखा जाए कि जो ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान बने उसमें जाम की स्थिति न बने।
Metro Extension In Gurugram : समानांतर चले विकास कार्य
कैबिनेट मंत्री ने जीएमडीए के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि इस परियोजना के साथ प्राधिकरण को फ्लाईओवर अथवा अंडरपास को लेकर जो भी निर्माण कार्य करना है वह भी मेट्रो निर्माण कार्य के समानांतर रूप से चले। उन्होंने प्रस्तावित रूट पर अलाइनमेंट का कार्य एक महीने में फ्रीज करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी इस पूरे कार्य में यह विशेष ध्यान रखें कि इस पूरी प्रक्रिया में गुरुग्राम का ड्रेनेज सिस्टम से किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो।
ड्रैनेज की लेग वन का भी लिया जायजा
राव ने सेक्टर 23 स्थित रेजांगला चौक से पुराने दिल्ली रोड तक ड्रैनेज की लेग वन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानसून के समय इस लेग पर पानी का अत्यधिक लोड होता है। ऐसे में इस मार्ग पर मेट्रो का कार्य शुरू करने से पूर्व सड़क के चौड़ीकरण व लेग वन में क्या आवश्यक बदलाव करने हंै वो निर्धारित समय सीमा में हो। गौरतलब है कि परियोजना के संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिसंबर माह में गुरुग्राम में संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर चुके हैं। इस दौरान जीएमडीए के चीफ इंजीनियर राजेश बंसल, एक्सईन विकास मलिक सहित जीएमआरएल के अधिकारी मौजूद रहे।
Jungle Safari Project : मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों संग साइट का किया दौरा
Yadav Kalyan Sabha : समाज में सद्भाव व भाईचारा बेहद जरूरी : राव नरबीर सिंह