For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नागरिकों की समस्याओं का हल हो प्राथमिकता से : जितेंद्र

10:13 AM Oct 25, 2024 IST
नागरिकों की समस्याओं का हल हो प्राथमिकता से   जितेंद्र
Advertisement

रोहतक, 24 अक्तूबर (हप्र)
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय नगर निगम कार्यालय में बृहस्पतिवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में नगर निगम डीएमसी एवं नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। दूसरी ओर नगर पालिका महम, सांपला और कलानौर में शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया। इस दौरान नगर निगम डीएमसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ हल करना ही नगर निगम का मुख्य उद्देश्य है। कोई भी नागरिक शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित अपनी समस्या रख सकता है।
समाधान शिविर में नागरिकों ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को गौर से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया। नगर निगम, रोहतक व नगर पालिका महम,सांपला,कलानौर में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी की होते ही समाधान हो जाएगा।
समाधान शिविर में स्थानीय अम्बेडकर निवासी कॉलोनी निवासी जगदीश शर्मा पीआईडी, विजय नगर निवासी धर्मवीर सिंह विकास शुल्क ठीक करवाने, सेक्टर 25 से शिखा वर्मा एनओसी, राजेंद्र नगर निवासी सज्जन सैनी पीआईडी दुरुस्त करवाने, राम गोपाल कालोनी निवासी अनीता और अजीत कालोनी निवासी निर्मला देवी नाम और मोबाइल नंबर ठीक करवाने पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारी नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।
नागरिक समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। समाधान शिविर में भवन निरीक्षक राजीव विज, एसडीओ सुनील शर्मा और टैक्स इंस्पेक्टर रमन सहित निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

पुलिस फ्लैग डे पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

झज्जर (हप्र) : झज्जर पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम के तहत शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान एसीपी धर्मवीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सभा की अध्यक्षता कल्याण शाखा निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन तथा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। एसीपी धर्मवीर सिंह ने शहीद हुए पुलिस जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। एसीपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस जवान जिन्होंने अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, उनकी याद में आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिन वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश सेवा की है, उनसे प्रेरणा लेकर देश व समाज सेवा करने का प्रण लिया गया। पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर आमजन की रक्षा करने का काम करते हैं। इनका किया याद : शहीद सिपाही राकेश कुमार निवासी गांव सुर्खपुर, शहीद सिपाही माही चंद निवासी गांव गुड्ढा, शहीद मुख्य सिपाही बिजेंद्र सिंह निवासी गांव गौच्छी, शहीद सिपाही संजय कुमार निवासी गांव कुंजियां, गांव सराय औरंगाबाद, शहीद सिपाही शेर सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार निवासी थाना खुर्द जिला सोनीपत, उप निरीक्षक दिनेश निवासी थाना खुर्द सोनीपत व राजेश निवासी कोसली को नमन किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement