मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

82 हजार लाइटों से जगमगाएंगे प्रदेश के शहर : कमल गुप्ता

10:47 AM Jan 31, 2024 IST
जगाधरी रेस्ट हाउस में नगर निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता। -निस

जगाधरी, 30 जनवरी (निस)
स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह जगाधरी में बीती शाम नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा कर उचित दिशा-निर्देश दिए। स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि पूरे हरियाणा के शहरों में 82 हजार लाइटें लगाई जाएंगी और यमुनानगर शहर में भी 4 हजार लाइटें लगवाई जायेंगी। डा. गुप्ता ने नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने हुए कहा कि यमुनानगर व जगाधरी शहर ब्यूटीफुल सिटी के रूप में दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर की साफ-सफाई में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। डा. गुप्ता ने कहा कि इसके लिए मशीनों व मैनपॉवर को भी लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के बीच व साइड में खड़े पेड़ों की ट्रीमिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर चौक व पार्क आकर्षक बने इसके लिए सजावट के लिए विभिन्न प्रकार की स्मारक व फव्वारे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में जगह को चिन्हित कर बस क्यू शैल्टर बनाए जाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार, डीएमसी विजय पाल यादव, एससी नरेंद्र हेमंत, एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, एक्सईएन विकास धीमान, जेटीओ अजय वालिया आदि भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement