मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सिपेट बद्दी ने मनाया वार्षिक दिवस

07:09 AM Sep 07, 2024 IST
बीबीएन में शुक्रवार को सिपेट बद्दी के वार्षिक दिवस का शुभारंभ करतीं एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़। -निस

बीबीएन, 6 सितंबर (निस)
केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट)बद्दी ने आज वार्षिक दिवस धूमधाम से मनाया। रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग,उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार में इस संस्थान के इस वार्षिक दिवस को हिमतरंग 2024 के नाम से मनाया। एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए खिलाड़ियों और अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध बद्दी पुलिस ने अभियान छेड़ा है। नो ड्रग्स का नारा देते हुए कहा कि यह अभियान इस बद्दी के लिए है इसे चिट्टा या मादक द्रव्य समाप्त करना ही मुख्य उद्देश्य है। इसमें आपका सहयोग जरूरी है। संस्थान के डायरेक्टर उपेंद्र सिंह ने संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया। संस्थान के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा, एमएसएमई के जेजी गोयल, डॉ रेडी लैबोरेट्री के रमन आंगरा, डायरेक्टर उपेंद्र पाल सिंह,मैनेजर टेक्नीकल एन. रमेश बाबू,ज्वाइंट डायरेक्टर अमृतसर परमिंदर प्रीत सिंह,योगेश दुबे, पुष्पेंद्र कुमार,घन श्याम चौबे,देवानंद,जितेंद्र गिल,मंजीत सिंह,राहुल डोगरा, रघु शर्मा के अलावा कंपनियों के प्रबंधक, छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement