मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीआईए ने करोड़ों के मोबाइल फोन किये बरामद

07:10 AM Jul 16, 2023 IST
प्रतिकात्मक चित्र

होडल (निस)

Advertisement

होडल सीआईए पुलिस ने एक मोबाइल कंपनी के मोबाइलों को गायब करने के दो आरोपियों को पकड़ कर 25 करोड़ के फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है। सज्जन सिंह डीएसपी होडल ने पत्रकारों को बताया कि राकेश, पुत्र चन्द्रभान चाहर निवासी नोरंगापुरा थाना हमीरवास जिला चुरू (राजस्थान) के द्वारा थाना होडल में 14 जुलाई को दी शिकायत में बताया गया था कि वह मानेसर में एक लॉजिस्टिक कंपनी में काम करता है। उनकी कंपनी की गाड़ी को जफरूदीन तथा शाहबुद्दीन चेन्नई से 11 जुलाई को लेकर दिल्ली के लिए चले थे। इस गाड़ी में आईफोन भरे थे। कंपनी के मुताबिक गाड़ी में कुल 3700 मोबाइल थे जिनकी कीमत करीब 27 करोड़ है। मामले में क्राइम ब्रांच होडल में तैनात हेड कांस्टेबल रिंकू के नेतृत्व में गठित जांच ईकाई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी को माल सहित बरामद किया। आरोपियों को जिला पलवल के अंधोप मोड़ गांव सौंध से काबू किया किया। आरोपियों को अदालत से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
करोड़ोंबरामदमोबाइलसीआईए