गाड़ी लूटने के चक्कर में सीआईए नरवाना के हत्थे चढ़े 3 आरोपी, 50 वारदातें कबूली
नरवाना, 1 फरवरी (निस)
सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने सीआईए स्टाफ की सरकारी गाड़ी लूटने की कोशिश करते 3 कुख्यात अपराधियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियोंं की पहचान धर्मबीर उर्फ राजेश पुत्र पाल वासी धुंधरेड़ी जिला कैथल, अमित उर्फ मीता पुत्र लक्ष्मण वासी गांव आसन व रोहताश पुत्र जोधा वासी गांव उतरी घटायन जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम एएसआई शमशेर सिंह के नेतृत्व में टोहाना टी प्वाॅइंट पर मौजूद थी।
टीम को सूचना मिली कि यूपी व हरियाणा के 3 बदमाश जिन्होंने खेतों से ट्रांसफाॅर्मरों से तांबे की क्वाॅइल चोरी की अनेकों वारदातें कर रखी हैं, इस समय नरवाना से अहलियां रोड पर सुनसान जगह पर गाड़ी लूटने की फिराक में हथियारों से लैस खड़े हैं। सीआईए टीम ने प्लानिंग बनाकर सरकारी गाड़ी से बत्ती हटाकर और सादे कपड़ों में अहलियां रोड पहुंचे। जैसे ही टीम रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची तो रोड से नीचे खड़ी बिना नंबर की आॅल्टो कार से 3 युवक उतरे जिनमें एक के पास एयर पिस्टल, एक के पास कापा व एक के पास गंडासी थी। आरोपियों ने सीआईए टीम को धमकाया कि गाड़ी उनके हवाले कर दें। जैसे ही सीआईए टीम ने पुलिस होने की बात कह ललकारा तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सीआईए टीम ने आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। आरोपियों ने पूछताछ में कई गांवों के खेतों से ट्रांसफाॅर्मर से तांबे की क्वाॅइल व तेल आदि चोरी करने की वारदातें कबूल की। करीब 1 माह पहले मांडी कलां, 4 माह पहले घोघडियां, करीब 5 माह पहले मांडी कलां, 7 माह पहले डूमरखां कलां, 8 माह पहले बेलरखां, 11 माह पहले सिरटा, 10 माह पहले दिलोंवाली, 9 माह पहले दीवाल, 1 माह पहले फ्रांसवाला, 7 माह पहले धौंस, 1 माह पहले मानस, 6 माह पहले क्योड़क, 1 माह पहले कुलतारण, 3/4 माह पहले पाई, 3/4 माह पहले राजौंद के नजदीक एक गांव से, 8 माह पहले कठवाड़, 4/5 माह पहले कोट़, 5 वारदात पानीपत थर्मल स्टेशन में घुसकर ट्रांसफाॅर्मरों से तांबे की क्वाॅइल चोरी व इसके इलावा 26/27 अन्य बिजली के ट्रांसफाॅर्मरों से क्वाॅइल चोरी की वारदातें राजौंद, तितरम मोड, कलायत व कैथल के आसपास खेतों में कर रखी हैं।
आरोपियों का ये आपराधिक रिकॉर्ड
पकड़े गए एक आरोपी अमित पर 10 मुकदमे थाना मतलौडा में दर्ज हैं। आरोपी धर्मबीर उर्फ राजेश 6 मुकदमे थाना कलायत में दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी रोहताश पर उत्तर प्रदेश के थाना जानसठ में 5 केस दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से एक एयर पिस्टल, एक तेजधार कापा, एक गंडासी व एक बिना नंबर की आॅल्टो कार बरामद हुई। कार की डिग्गी चेक की तो डिग्गी से 2 नंबर प्लेटें, एक टूल किट बरामद हुई, टूल किट के अंदर एक लोहा काटने की आरी, एक कटर, एक प्लास, एक पेचकस, एक रैंच, 6 पाने, 5 चाबियां, 22 लोहा आरी के ब्लेड व 32 बड़े लिफाफे जिसमे कॉपर चोरी करने के बाद भरते थे बरामद हुए।