मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

CIA ऐलनाबाद पुलिस टीम ने हेरोइन तस्कर दबोचा, पाकिस्तान से आई थी हेरोइन

02:41 PM Apr 28, 2025 IST
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। हप्र

सिरसा, 28 अप्रैल (आनंद भार्गव/हप्र)

Advertisement

Haryana News: जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। अब नशा तस्करों का सिरसा पुलिस की नजरों से बच पाना अब पूरी तरह से नामुमकिन हो गया है । जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान गांव पनिहारी के बस स्टैंड से एक युवक को 450 ग्राम 09 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव जसवाल तहसील डेलो, जिला लुधियाना, पंजाब के रूप मे हुई हैं । पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम सदर थाना क्षेत्र के गांव पनिहारी बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी ।

Advertisement

इसी दौरान सरदुलगढ़ पंजाब की तरफ से एक बस आकर गांव पनिहारी बस स्टैंड पर रुकी । बस में से एक नौजवान युवक अपने हाथ में काले रंग का बैग लिए उतरा और उक्त युवक ने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक सड़क किनारे तेज-तेज कदमों से चलकर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर लिया भागने का कारण पूछा तो युवक कोई संतोषजनक जबाव नही दे पाया ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उससे 450 ग्राम 09 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना सदर सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि उक्त हेरोइन अमृतसर के रास्ते पाकिस्तान से लाई जा रही थी और इसे सिरसा व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर सिरसा में पांव नही पसारने दिए जाएगें और उनकी असली जगह जेल में है । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्रान किया है,कि नशे के सौदागरों के खिलाफ बेझिझक होकर सूचना दें,सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsSirsa Newsसिरसा समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार