मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक करोड़ से होगा चुन्ना भट्टी रोड का कायाकल्प

08:44 AM Dec 07, 2023 IST
यमुनानगर की चुन्ना भट्टी रोड के पुर्निनिर्माण कार्य शुरू करवाते विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर मदन चौहान। -हप्र

यमुनानगर, 6 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम वार्ड-10 की चुन्ना भट्टी रोड का पुनर्निर्माण करेगा और इस पर एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। मेयर मदन चौहान व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बुधवार को इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया। यह सड़क आरसीसी की बनाई जाएगी और इसके दोनों तरफ पानी निकासी के लिए एनपी 3 पाइप डाले जाएंगे। इससे लोगों को क्षतिग्रस्त सड़क से मुक्ति मिलेगी। मेयर ने निगम अधिकारियों को इस सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कराने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि चुन्ना भट्टी रोड काफी समय से क्षतिग्रस्त थी। जिसके चलते यहां से निकलने में लोगों को परेशानी होती थी। इस मार्ग से जहां तीर्थ नगर, बाड़ी माजरा, ताजकपुर, पांसरा समेत कई गांवों के लोग शहर आते जाते है। वहीं, इस मार्ग पर शहर का सबसे बड़ा श्मशान घाट है। जहां शव का अंतिम संस्कार के लिए हजारों लोग इसी मार्ग से आते है। इसलिए इस सड़क का निर्माण अनिवार्य था।
इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि अनेक काॅलोनियों को नियमित करवाकर उनमें विकास कार्य करवाए जा रहे है। काफी काॅलोनियां और हैं जिनको नियमित करवाने के लिए लिस्ट सरकार को भेजी हुई है। बाडी माजरा पुल का निर्माण, स्वर्ण जयंती पार्क, चांदपुर में पावर हाउस सहित अन्य कई ऐसे काम हैं जो इस सरकार के कार्यकाल में ही संभव हो पाए हैं।

Advertisement

Advertisement