Christmas : AIBOC हरियाणा ने CM से क्रिसमस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का किया अनुरोध
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Christmas : अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। उन्होंने क्रिसमस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर 2024 को बैंककर्मियों के लिए ऐन आई एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में कॉमरेड हरविंदर सिंह (DGS - SBI अधिकारी संघ), कॉमरेड विनय कुमार (अध्यक्ष), कॉमरेड प्रेम पवार (क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष) और कॉमरेड विकास कुमार (ZCM) शामिल थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्रिसमस के धार्मिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों में यह दिन पहले ही सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है, जो समावेशिता और सौहार्द को बढ़ावा देता है।
कॉमरेड हरविंदर सिंह ने कहा, "क्रिसमस एकता और उत्सव का समय है। इसे अवकाश के रूप में मान्यता देना न केवल बैंक कर्मचारियों के योगदान का सम्मान होगा, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ाएगा।" प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया, ताकि बैंककर्मी इस खास दिन को अपने परिवारों के साथ मना सकें।