क्रिस केर्न्स के पैरों में लकवा
12:07 PM Aug 28, 2021 IST
मेलबर्न, 27 अगस्त (एजेंसी)
Advertisement
न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्स को बचाने के लिये उनके दिल के आपरेशन के दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके पैरों में लकवा मार गया है। केर्न्स कैनबरा लौट गए हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है। सिडनी में उनके दिल के आपरेशन के दौरान कई पेचीदगियां सामने आई। केर्न्स के वकील आरोन लॉयड ने शुक्रवार को कहा,‘केर्न्स की जिंदगी बचाने के लिये दिल का आपरेशन किया गया जिसके दौरान वह स्पाइनल स्ट्रोक का शिकार हुए। इससे उनके पैरों में लकवा मार गया है। अब वह आस्ट्रेलिया में रीढ की हड्डी के विशेष अस्पताल में इलाज करायेंगे। अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं।
Advertisement
Advertisement