चालान न काटने के बदले रिश्वत लेते चौकी प्रभारी काबू
गुरुग्राम,1 जुलाई (हप्र)
ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालान न काटने के बदले एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते ग्वाल-पहाड़ी चौकी प्रभारी को एक एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो को ग्वाल पहाड़ी के चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत मिली थी। ट्रैक्टर चालक निर्माणाधीन मकान में सामग्री लेत जाता था। आरोप है कि चौकी प्रभारी चेतन शर्मा उसे बार-बार परेशान करता था और उसका ट्रैक्टर रोककर जब्त करने और चालान काटने की धमकी देता था। परेशान होकर ट्रैक्टर चालक ने चौकी प्रभारी से बात की और उसे मना लिया। चौकी प्रभारी ने उसे एक लाख 15 हजार रुपये देने की मांग की। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दे दी। ब्यूरो ने छापा मार योजना बनाई। जैसे ही ट्रैक्टर चालक ने चौकी प्रभारी को रिश्वत की रकम दी। ब्यूरों ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 भादस की धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुग्राम में खास तौर पर पुलिस और तहसील कर्मचारियों के खिलाफ काफी कम केस दर्ज किए हैं।