चौ. रणबीर हुड्डा का जीवन देश और जनसेवा को रहा समर्पित : अखरिया
भिवानी, 26 नवंबर (हप्र)
स्वतंत्रता सेनानी, संविधान निर्माण सभा के सदस्य और गांधीवादी विचारक चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की 110वीं जयंती पर मंगलवार को पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कांग्रेस मीडिया प्रभारी धीरज अखरिया ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा का पूरा जीवन देश के लिए संघर्ष और जनसेवा को समर्पित रहा। उन्होंने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया। उन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। आजादी के बाद भी देश कल्याण का यह सिलसिला जारी रहा। उन्होंने अलग-अलग पदों पर रहते हुए किसान, मजदूर, गरीब, वंचित हर तबके की आवाज उठाई और उन्हें अधिकार देने की वकालत की। उन्होंने कहा कि कहा कि देश में सबसे पहले फसलों के लिए एमएसपी की मांग चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा ने उठाई थी। दो अगस्त 1950 को संविधान सभा में उन्होंने किसानों को फसल के उचित दामों का मुद्दा उठाया था। इस अवसर पर रामौतार वर्मा, भरत अखरिया, विपिन इंदौरा, पवन तिवारी, जयकुमार, राजकुमार खत्री, लीला वर्मा, राहुल अखरिया, संजय वाल्मीकि, शंकर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।