चौ. ईश्वर सिंह बालिकाओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने को सदैव रहे समर्पित : तेजवीर सिंह
कैथल, 11 फरवरी (हप्र)
पूर्व विधानसभा स्पीकर चौधरी ईश्वर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर बाबू अनंत राम जनता कॉलेज कौल के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा, रक्तदान शिविर, हवन-यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके सुपुत्र चौ. तेजवीर सिंह पूर्व विधायक, हरियाणा के समस्त सहायताप्राप्त कालेजों की वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान ने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों के साथ उनकी समाधि एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपने दिलों में सदैव जीवित रखने का संकल्प लिया। पुष्पांजलि के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें सभी उपस्थित जनों ने आहुतियां अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात कॉलेज की रेडक्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई) एनसीसी एवं रेड रिबन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पैंतालीस से अधिक युवाओं, शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चिकित्सकों व विशेषज्ञों की देखरेख में आयोजित इस शिविर में अनेक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंद मरीजों को सहायता मिल सके।