मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चौ. धर्मबीर ने अटेली विधानसभा से ली 19504 की लीड

11:32 AM Jun 05, 2024 IST

मंडी अटेली, 4 जून (निस)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा चौ. धर्मबीर की जीत में अटेली विधानसभा का विशेष स्थान रहा है। पिछले 2019 के चुनावों में अटेली विधानसभा में 72 हजार वोटों से लीड की थी, लेकिन अब की बार 19503 वोटों से लीड कर महेंद्रगढ़ की चारों विधानसभाओं में सबसे आगे रहे हैं।
यह लोकसभा क्षेत्र 3 जिलों के 9 विधानसभा में अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी, दादरी, लोहारू, तोशाम, बाढड़ा, भिवानी को मिल कर बनती है। भिवानी से 24072 की लीड है तो अटेली की दूसरे नंबर पर चौ. धर्मबीर ने बढ़त ली है।
अटेली विधानसभा में कुल 215 बूथ पर कुल 202007 वोटों में 138081 पोल हुए जो 68.35 प्रतिशत रहा था। अटेली से कुल चौ. धर्मबीर को 76198 वही राव दान सिंह ने 56695 वोट हासिल किये। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी ने 19503 मतों से बढ़त हासिल की। अटेली विधानसभा के पोस्टल बैलेट का छोड़ कर कुल 16 राउंड थे,जिसमें 5 वे राउंड में कांग्रेस राव दान सिंह ने मात्र 101 वोटों की बढ़त ली शेष पर बचे 15 राउंडों पर चौ. धर्मबीर ने बढ़त हासिल की। भाजपा प्रत्याशी चौ. धर्मबीर व राव दान सिंह ने क्रमश: पहले राउंड में 4414 व 3838, दूसरे में 5271 व 3450 , तीसरे में 5392 व 3897, चौथे में 5046 व 4198, पांचवें में 5089 व 5190, छठे में 5338 व 3930, सातवें में 5339 व 4337 आठवें राउंड में 5385 व 3590, नौवें राउंड में 4377 व 3498, दसवें राउंड में 4413 व 3044, 11वें राउंड में 5070, बारहवें राउंड में 4851 व 3230, तेरहवें राउंड में 4850 व 3557, चौदहवें राउंड में 4647 व 2971, पंद्रहवें राउंड में 4656 व 3327, सोलहवें राउंड में 2060 व 1171 प्राप्त किये।

Advertisement

Advertisement