मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘मजदूर और किसानों के सच्चे हितैषी थे चौधरी छोटूराम’

08:07 AM Nov 25, 2024 IST
बरवाला में रविवार को एक कार्यक्रम में चौधरी छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते गणमान्य लोग। -निस

बरवाला, 24 नवंबर (निस)
दीनबंधु छोटूराम जयंती के अवसर पर गांव खेदड़ में सर छोटूराम जयंती आयोजन कमेटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान खेदड़ गौशाला प्रधान बसाऊ राम, पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन पवन सहारण, शमशेर सिंह शेरू, शमशेर प्रधान, धर्मवीर फौजी, गोपीराम, सतीश चेयरमैन, शत्रुघ्न सहारण ने चौधरी छोटूराम की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व मालाअर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सोनू खेदड़ व अनिल खेदड़ ने प्रेरणादायी रागनियों के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया और छोटूराम के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि चौधरी छोटूराम गरीब मजदूर व किसानों के सच्चे हितैषी थे। सर छोटूराम ने दीन-दुखी व गरीब किसानों के लिए जो कार्य किए वे अविस्मरणीय है। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत से टकराते हुए किसानों व मजदूरों को उनके हक के लिए लड़ना सिखाया। उन्होंने खुद कानून बनाकर किसानों को उनकी भूमि का मालिक बना दिया।

Advertisement

Advertisement