नयी स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी छोटी काशी
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 9 मार्च
छोटी काशी के नाम से बसा कैथल में नगर परिषद की तरफ से शहर के मुख्य मार्गों पर हाई मास्क लाइट लगाने के साथ वार्डों में सात हजार 777 नयी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इन लाइटों का स्टाक नगर परिषद कार्यालय में पहुंच गया है।
दो करोड़ 30 लाख रुपये से ये लाइट मुंबई से खरीदी गई हैं। अब अगले एक या दो दिन में इन लाइटों को लगाने के लिए टेंडर लगाया जाएगा। उम्मीद है कि होली के त्योहार के बाद 15 मार्च से इन लाइटों को लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी नगर परिषद की तरफ से पिछले दो सालों में इतनी ही संख्या में लाइट शहर में लगाई जा चुकी हैं, वहीं पहले से 12 हजार 500 लाइट शहर में लगी हुई हैं। इनमें से करीब 600 स्ट्रीट लाइट खराब हैं, जिन्हें ठीक करवाया जा रहा है। शहर में नयी लगाई जाने वाली लाइटों को लेकर पार्षदों से भी डिमांड मांगी गई है।
शहर में कई मार्ग ऐसे हैं, जहां लंबे समय से लाइट खराब होने के कारण मार्गों पर अंधेरा छाया रहता है। नयी अनाज मंडी से राम नगर की तरफ जाने वाली सड़क, रेलवे अंडरपास में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के कारण रात के समय लोगों को काफी दिक्कत आती है।
इन मार्गों पर लगाई जाएंगी नयी स्ट्रीट लाइट
गुहला रोड, सिरटा रोड, जींद रोड मार्ग, विश्वकर्मा चौक से अंबाला रोड ड्रेन तक, डिफेंस कालोनी से लेकर करनाल रोड तक, विश्वकर्मा चौक से लेकर चीका बाईपास पास तक, परशुराम चौक से लेकर अर्जुन नगर बाइपास तक, पाड़ला रोड से लेकर प्रताप गेट चौक तक, कोयल पर्यटन केंद्र से लेकर जींद रोड बाईपास तक। भगत सिंह चौक से लेकर ग्यारह रुद्री मंदिर तक, भगत सिंह चौक से पुराना रेलवे स्टेशन तक, पुराना बाईपास से लेकर देवीगढ़ गांव तक, पिहोवा चौक से लेकर विश्वकर्मा चौक तक, सेक्टर-19 मार्ग पर, जाखौली अड्डा रोड, खुराना रोड, प्यौदा रोड चुंगी से लेकर बाईपास तक, सब्जी मंडी रोड से हिंदू स्कूल तक।
नगर परिषद की तरफ से शहर में नयी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके लिए मुंबई से दो करोड़ 30 लाख रुपये में सात हजार 777 लाइट खरीदी गई हैं। इन लाइटों का स्टाक कार्यालय पहुंच गया है। अब नयी लाइट लगाने के लिए एक या दो दिन में टेंडर निकाला जाएगा। 15 मार्च के बाद शहर में नयी लाइटों को लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे पहले भी पिछले दो सालों में सात हजार 777 स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं।
-सुरभि गर्ग, चेयरपर्सन, नगर परिषद कैथल।