भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए मोदी सरकार को चुनें
करनाल,7 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने रविवार को करनाल में कई सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। शाम को गौतमपुरा गामड़ी में शक्ति केंद्र की बैठक ली। कार्यक्रमों के दौरान सुमन सैैनी ने जहां अध्यात्मिक और सामाजिक कार्य करने का संदेश दिया, वहीं लोगों से आह्वान किया कि देश में तीसरी बार लगातार मोदी सरकार चुनें ओर करनाल विधानसभा से नायब सिंह सैनी को विधायक चुनें। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सबसे ज्यादा वोटों से जितवाकर लोकसभा भेजें। कार्यक्रमों में सुमन सैनी के साथ करनाल की निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता व अन्य महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं।
गौतमपुरा गामड़ी में शक्ति केंद्र बैठक को संबोधित करते हुए सुमन सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांगें। करनाल की जनता से आह्वान करें कि वह नायब सिंह सैनी को विधायक बनाएं ताकि वह राजनीति के माध्यम से जन सेवा के कार्य निरंतर करते रहें। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को मिलाकर हमें 11 सीटों का शगुन पूरा करना है। जनता वोट की ताकत दिखाते हुए मोदी को फिर से प्रधानमंत्री चुनें। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए मोदी सरकार को चुनें। सुमन सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हरियाणा का विकास बिना भेदभाव के हुआ। अब यही कार्य मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। कार्यक्रमों में निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, निर्मला बैरागी, मीना चौहान, मीना कांबोज, मंजु, प्रियंका कठपाल, शहरी मंडल अध्यक्ष साहिल मदान, सतीश कश्यप, रविंद्र, अशोक ढींगड़ा व नीरू सैनी आदि मौजूद रहे।
परिचय सम्मेलन में 95 को जीवन साथी मिले
करनाल (हप्र): 24 वें वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन का समापन हो गया। रविवार को हुए परिचय सम्मेलन में 95 युवाओं को जीवन साथी मिले। इस परिचय सम्मेलन के मंच पर 12 युवतियों ने तथा 123 युवकों ने परिचय दिया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने विशेष तौर पर शिरकत की। अतिथि सुमन सैनी ने कहा कि परिचय सम्मेलनों के माध्यम से लोगों को अपने बच्चों को जीवन साथी तलाशने में मदद मिलती हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर उन्हें एक कार्यक्रम मेें सारी सुविधाएं दिख रही है। इस तरह के कार्यक्रम समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में मदद मिलती हैं। अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल बताया कि विवाह में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकने तथा अग्रवाल युवक-युवतियों को जीवन साथी चुनने के लिए श्रेष्ठ मंत्र प्रदान करने वाले श्री राम लीला भवन रेलवे रोड में आयोजन किया। जिस के लिए 710 परिचय परिचय पुस्तिका में तथा 1500 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए।