रेयान कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया चॉकलेट दिवस
05:48 AM Jul 08, 2025 IST
टोहाना में रेयान कान्वेंट स्कूल में चॉकलेट दिवस पर बनाई गई आकृति पर चॉकलेट के निशान लगाते नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी।-निस
टोहाना, 7 जुलाई (निस)
Advertisement
शहर की पुरानी तहसील रोड पर स्थित रेयॉन कॉन्वेंट स्कूल में चॉकलेट दिवस मनाया गया, जिसमें भाग लेते हुए नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की। इस अवसर पर छात्रों को चॉकलेट वितरित की गई और एक विशेष प्रकार से बनाई गई आकृति पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के चॉकलेट से भरे हाथों के निशान लिए गए। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए चॉकलेट सजावट, चॉकलेट खाने जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेते हुए चॉकलेट आकार के गुब्बारे, चॉकलेट थीम पर आधारित बैकड्रॉप और अन्य सजावटी सामग्री तैयार की।
Advertisement
Advertisement