फिरोजपुर से पकड़ा गया चिट्टे का सप्लायर
07:14 AM Dec 15, 2024 IST
Advertisement
सोलन, 14 दिसंबर (निस)
जिला पुलिस ने आंजी के पास से पंचकूला निवासी एक युवक को छह ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने के मामले में अब नशे के सप्लायर फिरोजपुर निवासी कविश को गिरफ्तार किया है। उसे आज अदालत में पेश किया गया।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम गश्त पर थी तब उसे आंजी में एक युवक अपने मोटर साइकिल पर बैठा मिला। पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा तो टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से छह ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
युवक ने अपना परिचय पंचकूला के बरवाला निवासी 30 वर्षीय सुधीर उर्फ सोनू के रूप में दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसकी बाइक भी सीज कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करके आगामी पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड हासिल की ।
Advertisement
Advertisement