मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीबीएसई नेशनल साइंस एग्जिबिशन में छाए चितकारा के छात्र

06:52 AM Feb 15, 2025 IST

चंडीगढ़, 14 फरवरी (ट्रिन्यू)
चितकारा इंटरनेशनल स्कूल की शैक्षणिक और वैज्ञानिक उत्कृष्टता की विरासत को मजबूत करते हुए स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई नेशनल साइंस एग्जिबिशन 2024-25 और नेशनल लेवल स्किल एक्सपो में असाधारण उपलब्धियों को हासिल किया। चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, पंचकूला की आठवीं कक्षा की छात्रा त्रिजल बंसल ने मैथमेटिकल मॉडलिंग एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग सब थीम में सीबीएसई नेशनल साइंस एग्जीबिशन में इनोवेटिव प्रोजेक्ट ‘गर्भिणी’ के लिए पहला पुरस्कार जीता। इस असाधारण प्रोजेक्ट में एआई ड्रिवन फीटल हार्ट रेट मानिटरिंग, रियल टाइम डेटा एनालिसिस, नॉइज़ फिल्टरिंग और स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन जैसे फीचर्स को समाहित किया गया है। गुरुग्राम में इस प्रतिष्ठित एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसमें 400 टीमों ने भाग लिया । इसमें विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा हुई और 28 प्रोजेक्टों को दिखाया गया। वहीं दूसरी ओर चितकारा इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए छठी कक्षा की छात्रा आनवी मधु चितकारा और कक्षा 9 के छात्र नंदीश सिंह धालीवाल का चयन जोधपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की स्किल एक्सपो के लिए किया गया। इनका चयन उनके अग्रणी प्रोजेक्ट ‘सोलर शामियाना -ए सोलर पावर कैनोपी’ के लिए किया जो कि आपदा-प्रभावित क्षेत्रों, शिविरों, ट्रेक और बाहरी आयोजनों के लिए डिज़ाइन किया गया। चितकारा इंटरनेशनल स्कूल की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. नियति चितकारा ने इस गौरव के क्षणों को साझा करते हुए कहा, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल में, हम जिज्ञासा, नवाचार और वास्तविक दुनिया की समस्या-समाधान को बढ़ावा देते हैं।

Advertisement

Advertisement