For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चिरंजीव राव ने बाजारों में पहुंचकर व्यापारियों की सुनीं समस्याएं

10:00 AM Jul 17, 2024 IST
चिरंजीव राव ने बाजारों में पहुंचकर व्यापारियों की सुनीं समस्याएं
रेवाड़ी में मंगलवार को व्यापारियों की समस्याएं सुनते कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 16 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस विधायक चिंरजीव राव ने मंगलवार को शहर के मोती चौक व आर्य समाज मार्केट में पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात की और उनकी समस्या को सुना। उन्होंने कहा कि काफी समय से व्यापारी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। एक पखवाड़ा पूर्व बरसात के चलते पंजाबी मार्केट में दो दुकानें धंस गईं थी, लेकिन आज तक व्यापारियों को मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने मौके पर ही जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा से फोन पर बात की। उपायुक्त ने उन्हें बताया कि व्यापारियों को मुआवजा दिलाये जाने को लेकर एक जांच कमेटी बनाई जा चुकी है, लेकिन संबंधित अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण कुछ विलंब हो रहा है। अब तुरंत प्रभाव से रिपोर्ट ऊपर भेज दी जाएगी।
चिरंजीव राव ने कहा कि शहर के मुख्य बाजार में भाड़ावास गेट से काठमंडी तक की सडक़ को व्यापारी सीसी सड़क बनवाना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा टाइलें बिछाई जा रही है। प्रशासन ने जिसे व्यापारियों के विरोध के चलते रोक दिया गया। शहर के नाले अवरुद्ध पड़े हैं और वर्षा में पानी सड़कों पर भर जाता है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से दूर किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×