चिरंजीव राव ने रास्तों का उद्घाटन किया, ग्रामीणों ने जताया आभार
रेवाड़ी, 4 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने रविवार विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव काठूवास में इंटरलॉकिंग फिरनी (रास्ते) व गांव भगवानपुर में एनएच 71 को जोड़ने वाले रास्ते का उद्घाटन किया। इस सौगात के लिए ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। राव ने कहा कि उक्त दोनों मांगों को लेकर ग्रामीणों ने उनसे संपर्क किया था और समस्याएं बताई थी। जिसे आज दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के नाते लोगों की सभी मांगों को तो पूरा नहीं किया जा सकता। लेकिन ग्रांट में जो पैसा मिलता है उसे विकास में लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार ने रेवाड़ी विधानसभा के लोगों के साथ भेदभाव किया है। पिछले 10 साल में यहां कोई भी बड़ी सौगात नहीं मिली है। बेरोजगारी, महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा की चिंता ने जनता को बेहाल कर दिया है। कांग्रेस सरकार के आते ही 2 लाख पक्की नौकरियां प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर काठूवास की सरपंच सुमन यादव व जिला पार्षद मनीराम उपस्थित थे।