मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धारूहेड़ा में चिरंजीव राव ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

11:02 AM Aug 26, 2024 IST
रेवाड़ी के धारूहेड़ा में रविवार को चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते विधायक चिंरजीव राव। -हप्र

रेवाड़ी, 25 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने रविवार को धारूहेड़ा में अपने चुनाव प्रचार को गति देने के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। राजस्थान से केमिकलयुक्त प्रदूषित पानी धारूहेड़ा में आ रहा है। इसी तरह मसानी बैराज में दूषित पानी डाला जा रहा है। धारूहेड़ा के हर्बल पार्क का बुरा हाल हो चुका है, बस स्टैंड आज तक नहीं बना है। धारूहेड़ा में पानी व सीवर की बड़ी समस्या है। उनके पिता व पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव ने खरखड़ा में कॉलेज व आईटीआई बनवाई, मसानी, आकेड़ा में पीएचसी खुलवाई, 33 केवी सब स्टेशन, तहसील, राजीव गांधी खेल स्टेडियम बनवाया। चुनावों के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर धारूहेड़ा की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement