मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जमींदोज होगा चिंटल पैराडिसो सोसायटी का टावर

06:52 AM Dec 12, 2023 IST

गुरुग्राम, 11 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडिसो सोसायटी में असुरक्षित टावरों को नोएडा ट्विन टावर की तरह जमींदोज किया जाएगा। इन टावरों को रहने के हिसाब से असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने सोमवार को यह जानकारी दी। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने करीब 15 दिन पहले सोसायटी का दौरा कर असुरक्षित टावरों की बैरिकेडिंग करने को कहा था। बिल्डर की तरफ से कहा गया था कि असुरक्षित टावरों के बेसमेंट में फायर सर्विसेज के उपकरण रखे हुए हैं। उपकरणों को शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए बिल्डर ने फायर विभाग से अनुमति मांगी थी जो विभाग से दे दी गई है। बेसमेंट में रखे उपकरणों व पंप आदि सामान को शिफ्ट किया जाएगा। असुरक्षित टावरों की बैरिकेडिंग प्रक्रिया प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद शुरू होगी। टावरों को तोड़ने के लिए भी प्रशासन से मंजूरी मांगी गई है। 10 फरवरी 2022 को डी टावर में हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

Advertisement

Advertisement