For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chinnaswamy Stadium Stampede : जश्न बना मातम; RCB परेड से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

05:56 PM Jun 04, 2025 IST
chinnaswamy stadium stampede   जश्न बना मातम  rcb परेड से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़  3 लोगों की दर्दनाक मौत
Advertisement

बेंगलुरु, 4 जून (भाषा)

Advertisement

Chinnaswamy Stadium Stampede : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत के जश्न में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमियों के जुटने के बाद मची अफरातफरी में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु में आरसीबी के जश्न में हुई मौतों की उन्हें कोई जानकारी नहीं है, ब्योरा मिलने पर इस बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह युवा और जोश से भरी भीड़ थी, हम लाठी का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे।''

Advertisement

वैसे, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा आरसीबी टीम के लिए स्टेडियम में आयोजित विशेष सम्मान समारोह से पहले पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और स्थिति पर काबू पाने के लिए के लिए हल्का बल प्रयोग किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब प्रशंसक सम्मान समारोह स्थल पर उमड़ पड़े तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। सामने आये वीडियो/तस्वीरों में पुलिस घायलों और बेहोश हुए लोगों को एंबुलेंस से पास के अस्पतालों में ले जाती दिख रही है।

इन वीडियो/तस्वीरों में कुछ ऐसे लोग नजर आ रहे हैं जो बेहोशी की हालत में थे और आसपास के लोगों द्वारा उन्हें ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया जा रहा था। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि एक ही समय पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

बेंगलुरु पुलिस ने यातायात के बारे में सलाह दी थी कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल वैध टिकट और पास (प्रवेश पत्र) वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इसमें कहा गया था, ‘‘चूंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास सीमित पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, इसलिए कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। जनता से सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement