मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चीनी वायरस केंद्र ने राज्यों से कहा- श्वसन संबंधी रोगों की निगरानी बढ़ायें

06:40 AM Jan 08, 2025 IST
-प्रेट्र

नयी दिल्ली, 7 जनवरी (एजेंसी)
देश में ‘चीनी वायरस’ (एचएमपीवी) संक्रमण के पांच मामले सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों को इन्फ्लूएंजा व श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक डिजिटल बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का जायजा लिया ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि बैठक में स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव डॉ. राजीव बहल, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और आईडीएसपी की राज्य निगरानी इकाइयों के विशेषज्ञ शामिल हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने राज्यों को निगरानी मजबूत करने की सलाह दी।

Advertisement

Advertisement