मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली के पालिका बाजार में मिला चीनी मोबाइल नेटवर्क जैमर

06:47 AM Oct 28, 2024 IST

नयी दिल्ली (एजेंसी) : दिल्ली पुलिस ने दिवाली से पहले जांच के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के पालिका बाजार से एक चीनी मोबाइल नेटवर्क जैमर जब्त किया। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया, ‘हमारी टीमें त्यौहारों की शुरुआत से पहले सभी दुकानों, होटलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों की जांच कर रही हैं। विशेष जांच के दौरान एक टीम को बाजार में एक संदिग्ध वस्तु मिली।’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैमर एक ऐसा उपकरण होता है जो अपनी सीमा में अन्य उपकरणों को ब्लॉक करने या उनके काम करने की क्षमता में बाधा पैदा करने के लिए रेडियो संकेत भेजता है। अधिकारी ने बताया कि यह रिसीवर पर नियंत्रण कर संचार को बाधित करता है, जिससे आम तौर पर मोबाइल नेटवर्क, जीपीएस और वाई-फाई सिस्टम प्रभावित होते हैं। भारत में जैमर का इस्तेमाल संबंधित सरकारी एजेंसियों से अनुमति लेने के बाद ही किया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement