For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘गलती’ से चला चीन का शक्तिशाली रॉकेट, पहाड़ियों में गिरा !

07:45 AM Jul 02, 2024 IST
‘गलती’ से चला चीन का शक्तिशाली रॉकेट  पहाड़ियों में गिरा
Advertisement

बीजिंग, 1 जुलाई (एजेंसी)
चीन का शक्तिशाली रॉकेट रविवार को संरचनात्मक खामी की वजह से जांच के दौरान ‘दुर्घटनावश प्रक्षेपित’हो गया और पहाड़ियों में जा गिरा। रॉकेट के लिए जिम्मेदारी निजी कंपनी स्पेस पायनियर ने यहां जारी एक बयान में बताया कि तियानलॉन्ग-3 रॉकेट हेनान प्रांत के गोंगयी काउंटी केंद्र पर जमीनी जांच के दौरान अप्रत्याशित रूप से प्रक्षेपित हो गया। स्पेस पायनियर को बीजिंग तियानबिंग टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है।
कंपनी ने बताया कि रॉकेट गोंगयी शहर के पहाड़ी इलाके में गिरा और कोई नुक्सान नहीं हुआ क्योंकि रॉकेट परीक्षण के मद्देनजर इलाके को पहले ही खाली करा लिया गया था। स्पेस पायनियर कई निजी अंतरिक्ष क्षेत्र की कंपनियों में से एक है जो दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले रॉकेट विकसित कर  रही है।
हांगकांग से प्रकाशित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने रविवार को बताया कि गोंगयी शहर के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने घटना की तस्वीर ऑनलाइन मंचों पर साझा की जिसमें रॉकेट को आसमान में उठते, घने धुएं का निशान छोड़ते हुए, वापस जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×