मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चीन अपने हितों की रक्षा करेगा, जीत किसी की नहीं होगी

06:05 AM Dec 11, 2024 IST
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फाइल फोटो। रॉयटर्स

बीजिंग, 10 दिसंबर (एजेंसी)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को आगाह किया कि अमेरिका और चीन के बीच शुल्क तथा प्रौद्योगिकी की लड़ाई में जीत किसी की नहीं होगी। बीजिंग अपने हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।
उनका यह बयान जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की बागडोर संभालने से पहले आया है। ट्रंप चीन के सामान पर शुल्क बढ़ाने की चेतावनी दे चुके हैं। शी ने बीजिंग में विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व व्यापार संगठन सहित दस प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक में कहा, ‘शुल्क, व्यापार और प्रौद्योगिकी की लड़ाई आर्थिक कानूनों के विपरीत है। इनमें कोई भी विजयी नहीं होगा।’ चीनी राष्ट्रपति ने अमेरिका के साथ संबंधों के लिए चीन के सिद्धांतों पर जोर दिया।
सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा, विकास पर जोर : जिनपिंग ने अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले विकास में बढ़ोतरी का निर्देश दिया है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो के एक ‘समूह अध्ययन सत्र’ की अध्यक्षता करते हुए शी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शासन के लिए सबसे आधारभूत आवश्यकता के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता को प्राथमिकता देना आवश्यक है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने उनके हवाले से कहा, ‘चीनी आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने में कोई भी सीमा क्षेत्र पीछे नहीं छूटे।’

Advertisement

Advertisement