चीन ने अंतरिक्ष में भेजा सबसे कम उम्र का दल
बीजिंग, 26 अक्तूबर (एजेंसी)
अंतरिक्ष यात्रियों को 2030 से पहले चांद पर भेजने की योजना बना रहे चीन ने बृहस्पतिवार को अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपने सबसे कम उम्र के दल को रवाना किया। गोबी रेगिस्तान के किनारे पर स्थित ‘जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर’ से लॉन्ग मार्च 2-एफ रॉकेट के माध्यम से शेनझोउ 17 अंतरिक्ष यान ने अंतरिक्ष दल को लेकर उड़ान भरी। सरकारी प्रसारणकर्ता ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि ‘चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी’ के अनुसार, अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण मिशन की शुरुआत से भेजे गए दलों में इस तीन सदस्यीय दल की औसत आयु सबसे कम है। ‘चाइना डेली’ ने कहा कि अंतरिक्ष दल की औसत आयु 38 साल है। अंतरिक्ष में नयी उपलब्धि हासिल करने के लिए अमेरिका से मिल रही प्रतिद्वंद्विता के बीच चीन इस दशक के अंत तक चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना पर काम कर रहा है।