For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीन ने ताइवान के पास लड़ाकू विमान और नौसैनिक पोत भेजे

06:50 AM Nov 02, 2023 IST
चीन ने ताइवान के पास लड़ाकू विमान और नौसैनिक पोत भेजे
Advertisement

ताइपे, 1 नवंबर (एजेंसी)
ताइवान ने बुधवार को कहा कि चीन ने उसकी सीमा के नजदीक 43 लड़ाकू विमान और सात नौसैनिक पोत भेजे हैं। इस हालिया घटना के बाद माना जा रहा है कि चीन ताइवान पर दबाव बनाने की अपनी रणनीति को लेकर नरम नहीं हुआ है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बुधवार सुबह छह बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि के दौरान चीन ने इन लड़ाकू विमानों और नौसैनिक पोतों को उसकी सीमा की ओर भेजा है। मंत्रालय ने बताया कि जवाब में ताइवान ने अपने लड़ाकू विमान और नौसैनिक पोत भेजे तथा मिसाइल प्रणाली को सक्रिय कर दिया है। अगस्त 2022 में अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की तत्कालीन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से चीन आक्रामक रुख अपनाये हुए है। चीन ने ताइवान की यात्रा पर नाराजगी दिखाने के लिए अमेरिका के साथ सैन्य संवाद स्थगित कर दिया था।
जिनपिंग से मिलेंगे बाइडेन
वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस महीने के आखिर में सैन फ्रांसिस्को में ‘एपीईसी लीडरशिप’ शिखर सम्मेलन से इतर चीन के अपने समकक्ष शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग या ‘एपीईसी’ एशिया-प्रशांत में कारोबार एवं निवेश, आर्थिक विकास एवं क्षेत्रीय सहयोग से संबंधित शीर्ष मंच है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement