For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

China News : चीन ने बड़े पैमाने पर फ्लू के प्रकोप की खबरों को किया खारिज, कहा- देश यात्रा के लिए सुरक्षित

08:45 PM Jan 03, 2025 IST
china news   चीन ने बड़े पैमाने पर फ्लू के प्रकोप की खबरों को किया खारिज  कहा  देश यात्रा के लिए सुरक्षित
Advertisement

बीजिंग, 3 जनवरी (भाषा)

Advertisement

China News : चीन ने देश में बड़े पैमाने पर फ्लू के प्रकोप संबंधी खबरों को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए शुक्रवार को कहा कि सर्दियों के दौरान होने वाली श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कम गंभीर हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशियों के लिए चीन की यात्रा करना सुरक्षित है।

चीन के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ दिख रही
मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने देश में ‘इन्फ्लूएंजा ए' और अन्य श्वसन रोगों के फैलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सर्दियों के मौसम में श्वसन संक्रमण चरम पर होता है।'' सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में चीन के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ दिख रही है। पिछले वर्ष की तुलना में ये बीमारियां कम गंभीर प्रतीत होती हैं और छोटे स्तर पर फैल रही हैं।''

Advertisement

चीन में यात्रा करना सुरक्षित है
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि चीन सरकार चीनी नागरिकों और विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है। चीन में यात्रा करना सुरक्षित है।'' निंग ने सर्दियों में श्वसन संबंधी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में चीन के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी उल्लेख किया।

पिछले कुछ दिनों से विदेश में, खासकर भारत और इंडोनेशिया में चीन में बड़े पैमाने पर फ्लू फैलने की खबरें आ रही हैं। चीन में लोगों को पिछले कुछ महीनों से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement