For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत की टेक्सटाइल मार्केट में कपड़ा डंप कर रहा चीन

07:59 AM Apr 24, 2025 IST
भारत की टेक्सटाइल मार्केट में कपड़ा डंप कर रहा चीन
Advertisement

पानीपत (वाप्र) :

Advertisement

चीन पर अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने से चीन ने अब दूसरे सबसे बड़े टेक्सटाइल खरीदार भारत में अपना माल डंप करना शुरू कर दिया है। चीन ने कपड़े से लेकर धागे (यार्न) के दाम घटा दिए हैं। सस्ते माल के चक्कर में चीन से भारी मात्रा में माल की आवक हो रही है। चीन से लाकर माल अमेरिका भेजा जा रहा है। शाॅर्ट टाइम में तो कारोबारियों का फायदा मिलता नजर आ रहा है, लेकिन इसका आने वाले समय में भारतीय कारोबार को बड़ा धक्का लगने जा रहा है। टेक्सटाइल कारोबारियों ने बताया कि कंबल थ्री-डी चदर में लगने वाले जिस पोलियस्टर धागे का दाम भारत में 118 रुपये किलो है, उसे पानीपत में चीन 105 रुपये में भेज रहा है, जबकि 102 रुपये किलो बिकने वाले धागे को पानीपत में 95 रुपये में भेजा जा रहा है। इससे मेन्युफैक्चरिंग यूनिटों को धक्का लगना स्वाभाविक है। चीन से ट्रेड विजिट के बाद पानीपत लौटे कारोबारी कपिल का कहना है कि चीन को भारत सरकार का वीजा नहीं मिला है। जिससे वहां के कारोबारी भारत नहीं आ पा रहे है। चीन के शहर केटोनमेंट में मई की शुरुआत में ट्रेड फेयर लगने जा रहा है। इस में पानीपत से 300-400 कारोबिरयों के जाने की तैयारी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement