चीन ने अमेरिकी अधिकारियों पर लगाया जवाबी वीजा प्रतिबंध
05:00 AM Apr 15, 2025 IST
बीजिंग, 14 अप्रैल (एजेंसी)
Advertisement
चीन ने तिब्बत से जुड़े मुद्दों को लेकर अमेरिकी अधिकारियों पर सोमवार को वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। माना जा रहा है कि चीन ने अमेरिका की ओर से चीनी अधिकारियों पर लगाए गए अतिरिक्त वीजा प्रतिबंधों के जवाब में यह कदम उठाया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बीजिंग में कहा कि तिब्बत से जुड़े मामले पूरी तरह से चीन का आंतरिक मामला हैं। लिन ने कहा, ‘चीन ने उन अमेरिकी अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जिन्होंने शिजांग (तिब्बत) से संबंधित मुद्दों पर बेहद अस्वीकार्य रूप से काम किया है।’ इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री ने 31 मार्च को कहा था कि वाशिंगटन तिब्बती क्षेत्रों में विदेशियों की पहुंच से संबंधित नीतियों से जुड़े चीनी अधिकारियों पर अतिरिक्त वीजा प्रतिबंध लगाएगा।
Advertisement
Advertisement