मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत के साथ समझौते की चीन ने की पुष्टि

06:55 AM Oct 23, 2024 IST

बीजिंग, 22 अक्तूबर (एजेंसी)
चीन ने पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध समाप्त करने के लिए भारत के साथ समझौता होने की मंगलवार को पुष्टि की। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत और चीन सीमा से संबंधित मुद्दों पर राजनयिक और सैन्य माध्यमों के जरिये निकट संपर्क में रहे हैं। अब दोनों पक्ष प्रासंगिक मामलों पर एक समाधान पर पहुंच गए हैं।’ जियान ने कहा कि चीन इन प्रस्तावों को लागू करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेगा, लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। भारत ने सोमवार को घोषणा की थी कि भारतीय और चीनी वार्ताकार पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त के लिए एक समझौते पर सहमत हुए हैं।

Advertisement

‘सेना के पीछे हटने पर ही हालात सुधरेंगे’

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि भारत अप्रैल 2020 की यथास्थिति बहाल होने पर ही एलएसी से सैनिकों को पीछे हटाने और हालात सामान्य बनाने पर गौर करेगा। सेना प्रमुख ने कहा, भारतीय सेना विश्वास बहाली के प्रयास कर रही है।

Advertisement
Advertisement