For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

China Bullet Train : चीन ने चलाई दुनिया की सबसे तेज ट्रेन, पकड़ सकती है 450 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार

09:02 PM Dec 29, 2024 IST
china bullet train   चीन ने चलाई दुनिया की सबसे तेज ट्रेन  पकड़ सकती है 450 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार
Advertisement

बीजिंग, 29 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

चीन ने रविवार को अपनी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के अपडेट किए हुए मॉडल का अनावरण किया। ट्रेन के निर्माता का दावा है कि परीक्षण के दौरान इसकी गति 450 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जिसके साथ ही यह दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन बन गई है।

परीक्षण गति 450 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज
चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के अनुसार सीआर450 प्रोटोटाइप के रूप में जाने जाने वाले नए मॉडल से यात्रा का समय और कम होगा और कनेक्टिविटी भी सुधरेगी, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। सरकारी मीडिया ने यहां बताया कि सीआर450 प्रोटोटाइप की परीक्षण गति 450 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

Advertisement

सरकारी समचाार एजेंसी ‘शिन्हुआ' की एक खबर में कहा गया है कि यह वर्तमान में सेवा में मौजूद सीआर400 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल (एचएसआर) से काफी तेज है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement