ऑनलाइन जुड़ेंगे चीन और पाक भी
07:25 AM Jul 01, 2023 IST
बीजिंग/इस्लामाबाद, 30 जून (एजेंसी)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले सप्ताह भारत की मेजबानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि शी चार जुलाई को एससीओ के प्रमुखों की 23वीं परिषद बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस से हिस्सा लेंगे। उधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि शिखर सम्मेलन में शरीफ की भागीदारी दिखाती है कि पाकिस्तान एससीओ को बहुत अधिक अहमियत देता है जो क्षेत्रीय सुरक्षा, समृद्धि और क्षेत्र के साथ जुड़ाव को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। बयान के मुताबिक, एससीओ के मौजूदा अध्यक्ष की हैसियत से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आमंत्रण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को दिया गया।
Advertisement
Advertisement