For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चीन ने विवादित जलक्षेत्र में फिर फिलीपीन नौका को बनाया निशाना

07:12 AM Mar 24, 2024 IST
चीन ने विवादित जलक्षेत्र में फिर फिलीपीन नौका को बनाया निशाना
Advertisement

मनीला, 23 मार्च (एजेंसी)
विवादित दक्षिण चीन सागर तट के पास ताजा टकराव में शनिवार को दो चीनी तटरक्षक जहाजों ने फिलीपीन की एक आपूर्ति नौका पर पानी की बौछार की, जिसके चलते नौका को भारी नुकसान पहुंचा।
अभी यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हमले में फिलीपीन नौका ‘उनैजाह मे-4’ के चालक दल का कोई सदस्य घायल हुआ है या नहीं या चीनी तटरक्षक बल के निशाने पर आई यह नौका अपने गंतव्य तक पहुंची या नहीं।
फिलीपीन की नौका पास के ‘सेकेंड थॉमस’ तट पर एक क्षेत्रीय चौकी पर तैनात फिलीपीन बलों को आपूर्ति पहुंचाने के लिए रवाना हुई थी। यह इस महीने में दूसरी बार है जब फिलीपीन बलों की चौकी पर आपूर्ति पहुंचाने जा रही ‘उनैजाह मे-4’ को चीनी तटरक्षक बल द्वारा निशाना बनाया गया है।
फिलीपीन तटरक्षक बल के प्रवक्ता कोमोडोर जे. तारिएला ने कहा कि चीनी सेना समुद्र में टकराव को रोकने के उद्देश्य से बने अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रही है। फिलीपीन सेना द्वारा जारी किए गए वीडियो में दो चीनी तटरक्षक जहाजों को लकड़ी की नौका पर पानी की तेज बौछार से हमला करते हुए देखा जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×