पाकिस्तानी आतंकी साजिद को चीन ने फिर बचाया
11:36 AM Jun 21, 2023 IST
Advertisement
संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी) : लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए भारत और अमेरिका द्वारा संयुक्त राष्ट्र में लाए गये प्रस्ताव पर चीन ने मंगलवार को फिर अड़ंगा लगा दिया। पिछले साल सितंबर में भी चीन ने प्रस्ताव रोक दिया था। मीर भारत में वांछित है और 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों में भूमिका के लिए अमेरिका ने उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है। जून में पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकी फंडिंग मामले में उसे 15 साल की सजा सुनाई थी। इससे पहले पाक नेे दावा किया था कि मीर की मृत्यु हो गई, लेकिन पश्चिमी देशों ने प्रमाण मांगा था।
Advertisement
Advertisement