‘बच्चों के अधिकारों की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है बाल दिवस’
जगाधरी/छछरौली, 16 नवंबर (हप्र/निस)
बाल दिवस और गुरु पर्व के उपलक्ष्य में प्रताप नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर एकेडमी में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जन कल्याण समिति के चेयरमैन और डीओसी स्काउट संदीप गुप्ता ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मानवाधिकार संगठन के प्रधान सुखविंदर चड्ढा ने की। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि संदीप गुप्ता ने सभी को गुरु पर्व और बालदिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में छुपी प्रतिभा का विकास होता है । बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के संचालक गौरी ने कहा कि बाल दिवस हमें बच्चों के अधिकारों और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर रमन कुमार, जतिन कुमार, दीपक , आजम, रिज़वान आदि भी मौजूद रहे।