यूरो इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस की धूम
गुरुग्राम (हप्र) :
विद्यालय में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की सभा से हुई जिसमें बाल दिवस के अवसर पर अध्यापक गण ने बाल दिवस के उपलक्ष्य पर सुबह की सभा का आयोजन किया । इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, विद्यालय की बैंड की रंगारंग प्रस्तुति और कविता पाठ शामिल थे। बच्चों के लिए मैजिक शो का आयोजन किया गया। सुबह की सभा में प्रधानाचार्या द्वारा विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। शिक्षकों ने भी बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने बच्चों को बाल दिवस पर बधाई देते हुए यह संदेश दिया कि बाल दिवस केवल उत्सव मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह बच्चों के अधिकारों और उनकी शिक्षा के महत्व को समझने का अवसर भी है। इस दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम हर बच्चे को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए अपना योगदान देंगे।