हैप्पी पब्लिक स्कूल में मनाया बाल दिवस, गुरुपर्व
यमुनानगर, 14 नवंबर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में बाल दिवस और गुरु नानक देव की जयंती का भव्य आयोजन किया गया। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का स्मरण किया गया। नेहरू जी का कहना था कि ‘बच्चे देश का भविष्य हैं’ और इसी आदर्श को ध्यान में रखते हुए इस अवसर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल दिवस भी मनाया गया।
बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए रंग-बिरंगे वस्त्रों में आए। बच्चों ने सुंदर कविताएं, कहानियां और गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर शबद प्रस्तुत किए। बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। खेल दिवस के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य डॉ. बिंदु शर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, हमारे बच्चे ही हमारे समाज का भविष्य हैं, और नेहरू जी के आदर्शों का पालन करते हुए हम अपने बच्चों को शिक्षित और प्रेरित कर रहे हैं। विद्यालय के चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा, बच्चों में छिपी संभावनाओं को बाहर लाने के लिए इस प्रकार के आयोजन अति महत्वपूर्ण हैं।कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जहां बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।