मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बच्चों का भविष्य डूबने के कगार पर : लोहान

12:37 PM Aug 06, 2022 IST

हिसार/ नारनौंद (हप्र/ निस) :

Advertisement

नारनौंद हलका के गांव सिंघवा राघो, खानपुर, सिंधड़, डाटा, गुराना, गैबीनगर, राखी, खेड़ी चौपटा, मिर्चपुर, गामड़ा, सिसर, बास, भकलाना सहित अनेक गांव में भारी बारिश के कारण एक ओर जहां किसानों की सारी फसल जलमग्न हो गई है। वहीं दूसरी ओर इन गांवों के स्कूलों में पानी भरा होने से नौनिहालों का भविष्य भी जलमग्न होने के कगार पर है। यारी इंडिया संस्था के प्रधान रणबीर लोहान ने यह बात गांवों का दौरा करने के बाद कही। रणबीर लोहान ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से गांवों के स्कूलों में खड़े पानी की निकासी के प्रबंध के साथ-साथ बाड़ आदि बना कर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे दोबारा पानी न भर सके। लोहान ने सरकार से मांग की कि जल्दी ही विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को प्रति एकड़ 70000 रुपये मुआवजा दिया जाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
डूबनेबच्चोंभविष्यलोहान